रेल लाइन दोहरीकरण को लेकर शुक्रवार को पीरपैंती और कहलगांव के बीच नन इंटरलॉकिंग (एनआइ)का कार्य चलेगा। इस कारण सुबह नौ बजे से तीन बजे तक भागलपुर-साहिबंगज के बीच ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। 53037/53038 साहेबगंज-भागलपुर-साहेबगंज और 53412/53411 साहेबगंज-भागलपुर-साहेबगंज ट्रेन भी रद रहेगी।
वहीं 53042 डाउन जयनगर-हावड़ा सवारी ट्रेन आसनसोल-किऊल- होकर जाएगी। जबकि 53416 डाउन जमालपुर-साहेबगंज पैसेंजर कहलगांव से अप बनकर खुलेगी। वहीं, 13236 डाउन दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी भागलपुर से ही लौट जाएगी।
13429 आनंद बिहार एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है। पीरपैंती और कहलगांव के बीच मालगाड़ियों का परिचालन नहीं होगा।