छत्तीसगढ़ सरकार ने तय कर लिया है कि वह शिक्षाकर्मियों की मांग के सामने किसी भी हालत में नहीं झुकेगी. सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने ये तय कर लिया है कि मंगलवार से किसी भी कीमत पर स्कूलों को खुलवाया जाएगा और शिक्षाकर्मियों को स्कूलों में वापस लौटाया जाएगा.
सरकार की तरफ से जो वीडियो कांफ्रेंसिंग हो रहीहै, उसमें एक लाइन का आर्डर जारी हो सकता है कि अब जो भी बात होगी स्कूलों में शिक्षाकर्मियों के लौटने के बाद बात होगी. सरकार अब तक के चार दौर की बातचीत के रद्द होने के बाद बेहद खफा है, ऐसे में वीडियो कांफ्रेंसिंग बेहद ही निर्णायक होने जा रही है.
आज की कांफ्रेंसिंग के पहले कई घंटे तक कानूनविदों के साथ सरकार ने विचार विमर्श किया है, जिसके बाद ही कार्रवाई का पूरा लेखा-जोखा आ रहा है. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक शिक्षाकर्मियों के खिलाफ जो कार्रवाई होगी, उनसे उनका करियर बुरी तरह प्रभावित हो जाएगा.
रायपुर के जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी नीलेश क्षीरसागर में 20 शिक्षाकर्मियों की सूची तैयार की है, जिन्हें देर शाम तक निलंबित किया जाएगा. इनमें से ज्यादातर को बर्खास्तगी की तैयारी है, लेकिन इसके पहले इन शिक्षाकर्मियों को गांव की स्कूलों में स्थांतरित किया जाएगा.