छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार शाम सीआरपीएफ के एक शिविर में एक जवान द्वारा की गई गोलीबारी में चार जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद विशेष उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है.
डीआईजी पी. सुंदरराज ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “यह घटना बीजापुर जिले के बासागुड़ा शिविर में घटित हुई है. सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन के आरक्षक संतकुमार ने अपने साथियों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी, जिसमें एसआई वी.के. शर्मा, एसआई मेघसिंह, एएसआई राजवीर और आरक्षक जी.एस. राव की मौके पर मौत हो गई.
वहीं एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. सुंदरराज ने कहा कि इस बात की सूक्ष्मता और तत्परता से पड़ताल की जा रही है कि संतकुमार ने यह कदम क्यों उठाया. उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपी कांस्टेबल संतकुमार को हिरासत में ले लिया गया है, और उससे पूछताछ की जा रही है.