बिलासपुर। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने जिला प्रशासन पर धारा 144 के उल्लंघन मामले में पक्षपात करने का आरोप लगाया है।
जानकारी हो कि जिला प्रशासन द्वारा शहर के नेहरू चौक से सेफर स्कूल चौक तक धारा 144 लगया गया है जिसका मुख्य कारण न्यायालय एवं शासकीय विभागों की बहुलता है। जहाँ रोजाना आने जाने वालों की काफी संख्या रहती है परन्तु राजनैतिक दलों, सामाजिक संस्थानों आदि द्वारा भारी संख्या में जिला कार्यालय एवं अन्य शासकीय विभागीय कार्यालयों में विरोध प्रदर्शन, ज्ञापन, शिकायत एवं मांगो के कारण शोरगुल एवं यातायात बाधित होने की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाया है। यही नही सभी दलों एवं संस्थानों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने स्थान भी सुनिश्चित किया गया है जबकि जिला प्रशासन के ठीक सामने प्रदर्शन करने के कारण कांग्रेस पार्टी के ऊपर धारा 144 का उल्लंघन का मामला बनाया है वहीं आम आदमी पार्टी के ऊपर धारा 144 के उल्लंघन के साथ साथ धारा 188 का मामला भी बनाया गया था। बीते सोमवार को छत्तीसगढ़ कोषालयीन कर्मचारी संघ के तत्वावधान में 5 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश व्यापी प्रदर्शन किया गया जिसमें जिला कलेक्ट्रेट परिसर के भीतर स्थित जिला कोषालय कक्ष के ठीक बाहर काली पट्टी बांध कर जमकर नारे बाजी करते हुए धारा 144 का उल्लंघन किया गया परन्तू विरोध प्रदर्शन कारी लिपिकों के ऊपर किसी प्रकार का मामला नही बनाया गया जिसको देखते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा जिला प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया गया।
कांग्रेस……..
कांग्रेस पार्टी एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर ही धारा 144 का मामला बनाया जाता है जिससे जिला प्रशासन की पक्षपात नीति उजागर होती है और जिनसे शासन या प्रशासन को कोई प्रभाव नही पड़ता उनपर नियम लागू नही किया जाता।
अभय नारायण रॉय
संभागीय प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी
आम आदमी पार्टी…….
दिल्ली में संसदीय सचिव पद के निरस्ती के बाद 22 जनवरी को जब आम आदमी पार्टी जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी करने के कारण धारा 144 एवं 188 के तहत मामला बनाया गया परन्तू कोषालयीन कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट कैंपस के अंदर नारेबाजी में कोई कार्यवाई नही किया जाना आम आदमी पार्टी के प्रति छलावा है।
सरदार जसबीर सिंह
लोक सभा अध्यक्ष आप पार्टी बिलासपुर