बिलासपुर। युवा जनता कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा युवा बेरोजगारो के समर्थन में आज पकौड़ा बेच कर प्रधानमंत्री के उद्बोधन पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
ज्ञात हो कि विगत दिनों एक निजी चैनल के साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पकौड़ा बेचना रोजगार होना बताया था जिससे राजनैतिक गलियारे में चर्चा और विरोध का विषय बन गया। जिससे देश के शिक्षित बेरोजगारो की भावना को ठेस पहुंची थी। प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए बयान को विभिन्न राजनैतिक दलों ने विरोध के सुर लगातार निकल रहे है इसी क्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की नवगठित पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की युवा इकाई मध्य मण्डल के अध्यक्ष फारुख खान एवं प्रदेश सचिव बंटी खान के नेतृत्व में आज राघवेन्द्र राव परिसर में स्टॉल लगाकर पकौड़ा बेच विरोध प्रदर्शन किया गया जहाँ अमित जोगी भी उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ युवा जनता कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की सराहना किया।