बिलासपुर 22 मार्च। जिला प्रशासन ने बिलासपुर-रायपुर मुख्य मार्ग में हिर्री थाने के पीछे शासकीय भूमि से अतिक्रमण को ढहा दिया। एसडीएम बिल्हा के निर्देश पर नायब तहसीलदार प्रकाश साहू मौके पर पहुंचे और शासकीय भूमि पर हो रहे बेजाकब्जे पर बुलडोजर चलवाया। बिल्हा प्रशासन को जानकारी मिली थी कि हिर्री थाने के पीछे शासकीय भूमि पर लगभग 50 लोगों द्वारा अवैध रूप से नींव डालकर और ईंट-पत्थर आदि रखकर निर्माण किया जा रहा है। ये अवैध निर्माण लगभग 7 एकड़ शासकीय भूमि पर किया जा रहा था। लगभग 1 माह पूर्व भी ग्राम सेंवार में अतिक्रमण किया जा रहा था, जिसे प्रशासन ने ढहा दिया था। नायब तहसीलदार साहू ने बताया कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिर्री थाना के पीछे 7 एकड़ सरकारी जमीन पर 50 लोगो का कब्जा, प्रशासन ने किया बेदखल
RELATED ARTICLES