Wednesday, February 12, 2025
Homeक्राइमसब-इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला करने वालेे आरोपी पुुुलिस के पकड़ से बाहर,...

सब-इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला करने वालेे आरोपी पुुुलिस के पकड़ से बाहर, मामूली विवाद पर किया गया था हमला

सब-इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला करने वालेे आरोपी पुुुलिस के पकड़ से बाहर, मामूली विवाद पर किया गया था हमला

बिलासपुर 31 मार्च। एसआई पर जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपियों को सरकंडा पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है। पुलिस कह रही है कि आरोपियों की तलाश जारी है।

सरकंडा अशोक नगर में गुरुवार रात एसआई सुभाष चौबे की अपने ही मित्र से कहा-सुनी हो गई थी। बदला लेने के लिए 9 लोगों ने मिलकर एसआई चौबे और उनके दो साथियों पर लाठी, राड और बेसबाल से जानलेवा हमला कर दिया था। एसआई के बेहोश होने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग गए थे। सुभाष के सिर पर गंभीर चोटें आने पर सिम्स में उपचार के लिए दाखिल कराया गया था। वहां से उन्हें अपोलो रेफर कर दिया गया था। वहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। इधर, पुलिस 9 आरोपियों में से केवल 5 को गिरफ्तार कर पाई है। अभी भी चार आरोपी फरार हैं।

ये हैं फरार आरोपी

कुदुदण्ड निवासी ऋषि तिवारी, मनुराज पांडेय, ऋषि शर्मा, चांटीडीह निवासी अतुल यादव।

तलाश जारी

सरकंडा टीआई राहुल तिवारी का कहना है कि एसआई के फरार हमलावरों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के घर आदि अड्डों पर छापे मारे जा गए हैं, लेकिन वे नहीं मिले।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!