सब-इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला करने वालेे आरोपी पुुुलिस के पकड़ से बाहर, मामूली विवाद पर किया गया था हमला
बिलासपुर 31 मार्च। एसआई पर जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपियों को सरकंडा पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है। पुलिस कह रही है कि आरोपियों की तलाश जारी है।
ये हैं फरार आरोपी
कुदुदण्ड निवासी ऋषि तिवारी, मनुराज पांडेय, ऋषि शर्मा, चांटीडीह निवासी अतुल यादव।
तलाश जारी
सरकंडा टीआई राहुल तिवारी का कहना है कि एसआई के फरार हमलावरों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के घर आदि अड्डों पर छापे मारे जा गए हैं, लेकिन वे नहीं मिले।