ऐसा होता है ‘C’ अक्षर से नाम शुरू होने वाले व्यक्तियों का स्वभाव
इसे भी पढ़े…मंत्री अमर का जूता मारने वाले बयान पर कांग्रेस नेता शैलेष पांडेय ने साधा निशाना
C- सी नाम के लोगों को हर क्षेत्र में खूब सफलता मिलती है। ऐसे लोग सामाजिक क्रियाकलापों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इसलिए ये हर दिल अजीज होते हैं। लोग ऐसे लोगों के साथ दोस्ती रखना पसंद करते हैं। ये हर महफिल के जान होते हैं। आप सामाजिक रूप से सम्मान पाना चाहते हैं और इसके लिए हमेशा अच्छे दिखने का प्रयास करते हैं।सी नाम वालों के लिए प्यार के महत्व की बात करें तो ये जिन्हें पसंद करते हैं उनके बेहद करीब हो जाते हैं।
इसे भी पढ़े…बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तड़के 5 बजे गांव में दबिश देकर पकड़ा महुआ शराब का जखीरा!…
यदि इन्हें अपने हिसाब के कोई न मिले तो मस्त होकर अकेले भी रह लेते हैं। वैसे स्वभाव से ये काफी इमोशनल होते हैं। इस अक्षर के लोग जो भी करियर चुनते हैं उसमें खासा कामयाब होते हैं क्योंकि इनके काम से ज्यादा इनके व्यवहार से लोग खुश होते हैं जिसका फायदा इनके अपने प्रोफेशनल लाईफ में भी आजीवन मिलता रहता है। इन्हें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है। ये स्पष्ट बोलने वाले होते है लेकिन फिर भी ये जानबूझकर किसी का दिल नहीं दुखाते हैं।