(ताज़ाख़बर36गढ़) आईएएस एलेक्स पॉल मेनन के अपहरण में शामिल नक्सली जोड़े ने आज पुलिस के सामने हथियार डाल दिये. इस नक्सली दंपत्ति का नाम रविन्द्र उर्फ रव्वा और रीना है. करीब 10 साल तक नक्सली बनकर दर्जनों वारदात में शामिल रहे इस नक्सली जोड़े ने आज राजधानी में नक्सल स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी के सामने आत्ममर्पण किया. इन दोनों पर 5 -5 लाख रुपये इनाम था. रायपुर में डीएम अवस्थी और डीआईजी सुंदरराज पी की मौजूदगी में नक्सलियों ने आत्ममर्पण किया. जानकारी के मुताबिक दोनों सुकमा कलेक्टर रहते एलेक्स पाल मेनन के अपहरण में शामिल थे.रव्वा 2008 में नक्सली संगठन में बतौर मिलिशिया मेंबर जुड़ा था.
2008 से 2010 तक संगठन में मिलिशिया मेंबर रहने के बाद 2010 में उसे प्रमोशन कर डिप्टी कमांडर बनाया गया, तब उसे थ्री नाट थ्री राफल दिया गया , जबकि अभी वो एरिया कमांडर था और उसे एसएलआर दिया गया था. वहीं उसकी पत्नी रीना 2005 में नक्सली संगठन से जुड़ी थी, और 2008 तक एलओएस मेंबर रही, इस दौरान उसे थ्री नाट थ्री हथियार दिया गया था, जबकि वो केएमएस एरिया अध्यक्ष 2008 में प्रमोशन के बाद बनायी गयी थी.