कवर्धा/ युवा कांग्रेस के महासचिव बृजेश शुक्ला ने आत्महत्या कर ली। उनकी लाश कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है। कमरे से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इसलिए आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि वह बीते शनिवार की रात अपने दोस्तों के साथ बाहर खाना खाने बाहर गया था। परिवार में वह इकलौता बेटा था।
जानकारी के अनुसार बृजेश शुक्ला शनिवार देर रात घर आया और अपने कमरे में सो गया। वह हर दिन सुबह लेट से उठता था, जिसके चलते मां ने सुबह 10 बजे जब नाश्ता के लिए दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। शंका होने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देख सभी के पैरों तले की जमीन खिसक गई। दरअसल, बृजेश की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव केा पीएम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक युवक के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने युवक के कक्ष से दो मोबाइल बरामद किए हैं।