रायपुर/ भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने आचार संहिता लागू होने के पहले राज्य के 5 एसपी समेत राज्य पुलिस सेवा के 16 अफसरों को आईपीएस अवार्ड दिया है। यह आदेश छत्तीसगढ़ मंत्रालय पहुंच गया है। इससे उन पांच जिलों के एसपी को राहत को मिली है, जो नॉन आईपीएस होने के बाद भी एसपी के पद पर पदस्थ थे। बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव के समय कोई भी नान आईपीएस जिले के एसपी नहीं हो सकते।
इन एसपी को मिला आईपीएस अवार्ड
धमतरी के एसपी रजनेश सिंह
कवर्धा के एसपी लाल उमैद सिंह
कोरिया के एसपी विवेक शुक्ला
जशपुर के एसपी प्रशांत ठाकुर
सूरजपुर के एसपी टीआर कोशिमा
ये हैं राज्य पुलिस सेवा के अफसर
अजातशत्रु बहादुर सिंह
गोवर्धन राम ठाकुर
शशिमोहन सिंह
रामकृष्ण साहू
राजेश कुकरेजा
श्वेता राजमाणि
राजेश कुमार अग्रवाल
विजय अग्रवाल
दुखीराम आंचला
बीपी राजभानु
सरजू राम सलाम।