Advertisement
कांग्रेसबिलासपुर

बिल्हा विधानसभा: कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला दो पत्र लेकर पहुंचे जिला निर्वाचन कार्यालय…एक में डाक मतपत्र को लेकर संशय…दूसरे पत्र में क्या है…पढ़िए पूरी खबर…


बिलासपुर/ बिल्हा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला को डाक मतपत्रों को लेकर बड़ा संदेह है। उन्होंने कई बिंदुओं पर जिला निर्वाचन अधिकारी से इस संबंध में जानकारी मांगी है। मसलन, किसे, कब डाक मतपत्र जारी किया गया। नाम के साथ या फिर कोरा। इसके अलावा उन्होंने एक और पत्र सौंपकर मतपेटियों को स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ले जाते समय अपना एक प्रतिनिधि रखने की मांग भी की है।

बिल्हा प्रत्याशी शुक्ला सोमवार दोपहर जिला निर्वाचन कार्याल्य पहुंचे थे। उनका कहना है कि उन्हें विधानसभा चुनाव में शासकीय कर्मचारियों के डाक मत्रपत्रों के मतदान की पेटियों की सील, किसकी उपस्थिति में की गई, इनकी संख्या और उसकी जमा करने की प्रक्रिया को लेकर कोई जानकारी नहीं है। इस दुविधा को लेकर उन्होंने पत्र दिया है।

error: Content is protected !!