रायपुर/ राज्य सरकार ने देर रात राज्य के चीफ सेक्रेटरी के साथ 5 आईजी के भी तबादले कर दिए। राजधानी रायपुर के अलावा दुर्ग रेंज के आईजी को बदल दिया गया है।
जीपी सिंह को रायपुर मुख्यालय भेजा गया है। वही रायपुर का नया आईजी आनंद छाबड़ा को बनाया गया है। वहीं रतन लाल डांगी को दुर्ग का नया आईजी बनाया गया है। अरुण देव गौतम को ADG सीआईडी से सचिव गृह, जेल और परिवहन बनाया गया है। वहीं एसआर कल्लूरी को एसीबी-ईओडब्ल्यू आईजी बनाया गया है। वहीं रायपुर के आईजी दीपांशु काबरा को भी PHQ भेजा गया है। रायपुर IG बनाये गए छाबड़ा अभी PHQ में विशेष सचिव थे
देखें लिस्ट…