Friday, May 9, 2025
Homeक्राइमहथियारबंद बदमाशों ने की दूरंतो एक्सप्रेस में लूटपाट, यात्रीओं से फोन और...

हथियारबंद बदमाशों ने की दूरंतो एक्सप्रेस में लूटपाट, यात्रीओं से फोन और कैश छीने…कुछ दिनों पहले भी हो चुकी है घटना…

राजधानी के बादली इलाके में जम्मू-दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में लूटपाट की सूचना प्राप्त हो रही है. बताया जा रहा है कि हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया है.

कैश व मोबाइल फोन छीनकर भागे बदमाश 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन बादली में रुकी हुई थी, तभी कुछ हथियारबंद बदमाश एससी कोच में घुस गए और यात्रियों से कैश व मोबाइल फोन छीनकर ले गए. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है की लूटपाट ट्रेन के B3 और B7 कोच में हुई है. इस मामले पर नॉर्दन रेलवे के सीपीआरओ ने बताया है कि आरपीएफ को मामले की जानकारी मिली है, इसके लिए जो भी जिम्मेदार है, उसके खिलाफ सखत् कार्रवाई की जाएगी।

कुछ दिनों पहले भी हुई थी घटना 

जानकारी के लिए बता दें कुछ दिन पूर्व ही नई दिल्ली से बिहार जाने वाली आनंद बिहार-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में भी लूटपाट की घटना सामने आई थी. ट्रेन में हथियारबंद बदमाशों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की थी. साथ ही कुछ यात्रियों के साथ मारपीट भी की गई. बदमाशों ने यात्रियों से करीब 25 लाख रुपए कैश, लैपटॉप, मोबाइल और ज्वैलरी छीन ली थी.

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!