प्यार किसी से भी होता है इसका कोई रूप रंग नहीं होता है। आजकल के युवा महिलाओं के मामले में काफी चतुर हो चुके हैं जिसके कारण जब भी कोई पुरूष किसी महिला के साथ में रिश्ता जोड़ता है तो वो लड़की से हर बात जानने की कोशिश करता है। तो आज हम आपको कुछ ऐसा ही बताने जा रहे हैं।
लड़के जानना चाहते है ये बातें:
पास्ट अफेयर्सः जब भी कोई लड़का किसी लड़की से लिव इन रिलेशनशिप में होता है तो वो उसके पुराने अफेयर के बारे में जानना चाहता है।
नजदीकी दोस्तों से रिलेशनशिपः पुरुष इस दौरान महिलाओं से यह जानने की कोशिश करता है की, महिलाएं अपनी सहेलियों से किस तरह की बातो का आदान प्रदान करती है ।
पुुरुष सहकर्मीः हर पुरुष जानना चाहता है कि महिला ऑफिस में अपने पुरुष साथियों से किस तरह व्यवहार रखती है ।
कमिटमेंट लेवलः पुरुष महिला से उसके वचनबद्ध व उसके प्रति वफादार होने का भी ज्रिक करता है ।
रोमांस और वासना की बातेंः अधिकतर पुरुष महिलाओं से इस मुद्दे पर भी बेबाकी से चर्चा करते है । जिससे महिलाओं के बेडरूम की इच्छाओं के बारे में पता चलता है ।
सीक्रेट पासवर्डः बहुत से मर्द महिला के ईमेल और मैसेज पढ़ने के इच्छुक होते हैं जिसके कारण वो उनके आई डी और पासवर्ड तक मांगते हैं ।
हाई-स्कूल की बातेंः महिलाओ के पुराने अतीत में जाकर पुरुष उसके हाई-स्कूल के समय की बातों का पता लगाते हैं ।