रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में आज सरगुजा संभाग के मुख्यालय अम्बिकापुर स्थित कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सरगुजा विकास प्राधिकरण की प्रथम बैठक आयोजित की गई। सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, आदिवासी विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पति सिंह और गुलाब कमरों, विधायक डॉ. प्रीतमराम, अम्बिका सिंहदेव, पारसनाथ राजवाड़े, रामपुकार सिंह, अमरजीत भगत, चिन्तामणि महराज, डॉ. विनय जायसवाल, यू.डी. मिंज, मुख्य सचिव सुनील कुजूर, सरगुजा कमिश्नर ए.के. टोप्पो, पुलिस महानिरीक्षक के.सी. अग्रवाल, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।