छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. शुक्रवार तड़के राज्य पुलिस की स्पेशल टीम डीआरजी ने कांकेर के टाडोकी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस को शक है कि इलाके में और भी नक्सली छिपे हो सकते हैं. इस कारण सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नक्सल विरोधी अभियान के डीआईजीपी पी सुंदरराज ने बताया कि पुलिस को कांकेर के टाडोकी थानाक्षेत्र के मुरनार गांव के आस-पास नक्सली हलचल की खबर मिली थी. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया गया. कुछ नक्सली घटना स्थल से भागने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने चार हथियार बरामद किए हैं.
छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर…
RELATED ARTICLES