पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था, चालक एएसआई ने पीछा करके पकड़ा
एक दिन बाद हाईवे पर हुआ चालक गिरफ्तार
दुर्ग. नए ट्रैफिक नियमों के आने के बाद पुलिस की सड़क पर सख्ती दिख रही है। नियमों का पालन न करने वाले खाकी से उलझ रहे हैं। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ। यहां नो एंट्री में घुस आए ट्रक चालक को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) ने पकड़ लिया। ट्रक चालक ने इसका विरोध करते हुए एएसआई को पीट दिया। घटना की सूचना एएसआई ने थाने में एक दिन बाद यह ड्रायवर पकड़ा गया।
जिले के पुलगांव चौक पर ट्रक ड्रायवर को एएसआई बोधन साहू ने रोका था। यहीं मारपीट हुई। गाड़ी के नंबर के आधार पर चालक की तलाश में पुलिस जुट चुकी थी। सभी नाकों और टोल प्लाजा में टीमें आने जाने वाली गाड़ियों पर नजर रखे हुए थीं। रायपुर के टाटीबंध का रहने वाला चालक बलराज कुछ घंटों बाद अंजोरा के ढाबे से गिरफ्तार हुआ।