दुर्ग जिले के तितुरडीह इलाके की घटना, प्रेमिका को पत्नी बनाकर रहता था आरोपी
घटना के करीब एक साल बाद नागपुर से पकड़ में आया आरोपी, कबूला गुनाह
दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में करीब एक साल पहले हुई युवती की हत्या के मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया। इस मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा दी गई है। न्यायाधीश अजीत कुमार राजभानू की अदालत में यह फैसला सुनाया गया। आरोपी ने चरित्र संदेह के चलते अपनी ही प्रेमिका की हत्या का दी थी।आरोपी मुकेश सहारे ने लाश को चादर में लपेट दिया और कमरे को बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया था। वह मूलत: राजनांदगांव का रहने वाला है।
आरोपी दुर्ग के तितुरडीह में किराए का मकान लेकर पूजा राजपूत नाम की महिला के साथ रहता था। वह उसे अपनी पत्नी बताकर यहां रह रहा था। दोनों ने शादी नहीं की थी। यह जोड़ा लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। प्रेमिका पर शक करने की वजह से दोनों के बीच विवाद होने लगा था। इसी आवेश में आकर उसने घटना को अंमा दिया। घटना के बाद आरोपी भागकर नागपुर में छिपा था। तहकीकात के दौरान पुलिस ने आरोपी मकेश सहारे को पकड़ लिया।