रायपुर। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी सूची में बीजेपी के कार्यवाहक अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, डॉ. अनिल जैन सौदान सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, रामविचार नेताम विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के नाम शामिल है।
इसके अलावा स्टा प्रचारकों की सूची में विष्णुदेव साय, पवन साय, रामप्रताप सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, विजय बघेल, सुनील सोनी, ओपी चौधरी के नाम भी शामिल किए गए हैं।