राजनांदगांव जिले के जंगलों की घटना, पुलिस को मौके से मिली लैंड माइंस
सर्चिंग पर निकले जवानों का अचानक हुआ नक्सलियों से सामना
राजनंदगांव. छत्तीसगढ़ का राजनांदगांव जिला नक्सल प्रभावित है। सोमवार की सुबह यहां जंगलों से गोलियां चलने की आवाज देर तक गूंजती रही। दरअसल यहां करीब 30 मिनट तक पुलिस, आईटीबीपी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। पुलिस ने यहां नक्सलियों के कैंप को जरूर तबाह कर दिया। यह घटना जिले के कोहका थाना के पुगदा एवं कोरचा जंगलों की है। फोर्स को पुख्ता जानकारी मिली थी कि जंगल के पहाड़ी इलाके में लगभग 10-12 की संख्या में माओवादी कैम्प लगाए हुए हैं।