रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के 82 प्रतिशत आरक्षण पर हाईकोर्ट की रोक के बाद सीएम बघेल ने बयान दिया और कहा कि सरकार कोर्ट में अपना पक्ष जरूर रखेगी। बघेल के मुताबिक 82 फीसदी आरक्षण का निर्णय सही था।
बघेल ने आगे कहा कि हाईकोर्ट ने सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण को स्वीकार किया। एससी वर्ग के लिए बढ़ाए गए आरक्षण को भी स्वीकार किया लेकिन ओबीसी वर्ग के लिए 13 फीसदी आरक्षण को स्वीकार नहीं किया गया। मुख्यमंत्री की माने तो वो ओबीसी आरक्षण के लिए रूकेंगे नहीं लड़ाई लड़ेंगे।