मनेन्द्रगढ़। एक जमीन को 4 लोगों को बेंचने के मामले में मनेंद्रगढ़ थाना पुलिस ने पटवारी को थाने लेकर आयी है और पूछताछ कर रही है। पटवारी का नाम सुरेंद्र पाल सिंह है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। जमीन को चार लोगों को बेचने के मामले में आज 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि मनेन्द्रगढ़ के ग्राम चौघड़ा का मामला है जहां की एकी जमीन को आरोपियों ने जालसाजी कर चार बार चार अलग अलग लोगों को बेंच कर मोटी रकम ऐंठ ली है। मामले में पुलिस ने जांच के बाद 9 पुरूष और साजिश में शामिल 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।