कवर्धा। कबीरधाम तरेगांव इलाके स्थित धुमाछापर व सुरतिया के जंगल में नक्सली-मुठभेड़ के दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं। बता दें पूलिस सर्चिंग पार्टी एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद।
घटनास्थल से एक सशस्त्र वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद हूआ था। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी वनीश कुमार शरण ने इस घटना और मृत्यु की जांच के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 176 के तहत प्रकरण में दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिये हैं।
जांच अधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे, जिसमें घटना दिनांक को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ घटना का संपूर्ण घटना क्रम क्या है, पुलिस एवं नक्सलियों के मध्य फायरिंग किन परस्थितियों में एवं कैसी हुई, घटना स्थल पर क्या-क्या सामग्री बरामद की गई है, क्या इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त हुआ था।