कोरोना वायरस को लेकर कई तरह के बचाव और उपाय सामने आ रहे हैं. किन्तु अफसोस की बात ये है कि इनमें अधिक चीजें या तो महंगी हैं या फिर इन्हें हर स्थान पर ले जाना मुमकिन नहीं है. ऐसे में यदि आपको हाथ धोने के लिए कुछ नहीं मिल रहा हो तो मामूली सी फिटकरी आपके काम आ सकती है. सुनने में थोड़ा अजीब लगे, मगर इस देसी नुस्खे से आप बड़ी आसानी से बैक्टिरिया और वायरस से बच सकते हैं.
फोर्टिस अस्पताल में गाइनी विभाग की चीफ डॉ. सुनिता मित्तल का कहना है कि यदि घर या बाहर साबुन या सैनिटाइजर मुहैया नहीं हो तो एक फिटकरी का टुकड़ा भी काम आ सकता है. फिटकरी में एल्मुनियम सल्फेट होता है जो पानी को बिलकुल स्वच्छ कर देता है. यदि पानी में एक टुकड़ा फिटकरी डालकर उससे हाथ धोते हैं तो कई रोगों से बचा जा सकता है. कुल मिलाकर फिटकरी घुले पानी से हाथ धोना सादे पाने से कहीं अधिक असरदार है.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल ने कहा है कि हमारे बड़े बुजुर्ग भी फिटकरी के गुणों का लोहा मानते हैं. पानी स्वच्छ करना हो या फिर शरीर में लगी किसी चोट से खून रोकना. इन सभी में फिटकरी का उपयोग होता रहा है. मगर अभी तक साइंटिफिकली फिटकरी से वायरस या बैक्टिरिया मरने पर कोई स्टडी नहीं हुई है. इसलिए डॉक्टर लोगों को इसके इस्तेमाल को लेकर अधिक नहीं बता पाते हैं.