Friday, May 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर: कोरोना वायरस और लॉक डाउन के संबंध में मनोरोगियों को चिकित्सक...

बिलासपुर: कोरोना वायरस और लॉक डाउन के संबंध में मनोरोगियों को चिकित्सक की सलाह…मोबाइल नंबर किया जारी…

बिलासपुर। वर्तमान में कोविड-19 जैसे भयंकर बीमारी को रोकने के लिये लाॅक डाउन किया गया है। लाॅक डाउन एवं रोग के विकरालता की जानकारी के अभाव में लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने निम्हांस बेंगलुरू की मदद से एक देशव्यापी नंबर 08046110007 जारी किया गया है।

राज्य मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर में प्रतिदिन बाह्य रोगी को इस संबंध में परामर्श दिया जा रहा है। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य समस्या जैसे तनाव, अवसाद आदि होने पर दूरभाष द्वारा डाॅ. मल्लिकार्जुन राव सगि मनोरोग विशेषज्ञ के मोबाईल नंबर 8354066436 से समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक परामर्श लिया जा सकता है। कोरोना वायरस के संबंध में मनोरोग चिकित्सक ने सलाह दी है कि कोरोना से जुड़ी ज्यादा खबरें ना देखें ना सुने, आपको जितनी जानकारी चाहिए आप पहले से ही जान चुके हैं। कहीं से भी अधिक जानकारी एकत्र करने का प्रयास छोड़े क्योंकि ये आपकी मानसिक स्थिति को और ज्यादा कमजोर ही करेगा। दूसरों को वायरस से संबंधित सलाह ना दें क्योंकि सभी व्यक्तियों की मानसिक क्षमता एक सी नहीं होती, कुछ डिप्रेशन अर्थात अवसाद का षिकार हो सकते हैं। जितना संभव हो संगीत सुने, अध्यात्म, भजन आदि भी सुन सकते हैं, बच्चों के साथ बोर्ड गेम खेलें, परिवार के साथ बैठकर आने वाले वर्षों के लिये प्रोग्राम बनाएं। अपने हाथोें को नियमित अंतराल पर अच्छे से धोएं, सभी वस्तुएं की सफाई भी करें, किसी भी नव आगंतुक को 1 मीटर दूर से मिले। आपकी नकारात्मक सोच-विचार की प्रवृत्ति डिप्रेशन बढ़ाएगी और वायरस से लड़ने की क्षमता कम करेगी दूसरी ओर सकारात्मक सोच आपको शरीर और मानसिक रूप से मजबूत बनाकर किसी भी स्थिति या बीमारी से लड़ने में सक्षम बनाएगी। अत्यंत आवश्यक है कि विष्वास दृढ़ रखें कि ये समय शीघ्र ही निकलने वाला है और आप हमेशा स्वस्थ्य और सुरक्षित रहेंगे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!