Sunday, December 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: कटघोरा के प्रभावित क्षेत्र के हर व्यक्ति का टेस्ट होगा: प्रभावित...

छत्तीसगढ़: कटघोरा के प्रभावित क्षेत्र के हर व्यक्ति का टेस्ट होगा: प्रभावित क्षेत्र में पिछले 20 दिन में आने जाने वाले हर व्यक्ति को क्वारंटाइन करे…

रायपुर। राज्य के कोरबा जिले के कटघोरा में एक साथ 7 पॉजिटिव कोरोना वायरस पीड़ित मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव और कलेक्टर को कटघोरा के प्रभावित क्षेत्र को सीलबंद करने और वहां के हर व्यक्ति का टेस्ट कराने का निर्देश दिया है। कटघोरा के लिए उन्होंने एक विशेष टीम बनाने के भी निर्देश दिए जो पूर्णतः कटघोरा के लिए ही समर्पित रहेगी।

उन्होंने कहा कि कटघोरा के प्रभावित क्षेत्र में पिछले 20 दिनों में आनेजाने वाले और उनसे संपर्क रखने वाले सभी व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जाये।

उन्होंने कहा कि इस अवधि में इस क्षेत्र में कार्यरत सभी चिकित्सको, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ और अन्य शासकीय कर्मियों का भी टेस्ट कराया जाये। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कटघोरा के लिए विशेष वार रूम बनाकर तत्काल युद्धस्तर पर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि यह खबर थोड़ी चिंताजनक जरूर है लेकिन हमने ऐसी किसी आकस्मिकता की स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रखी थी।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!