बिलासपुर। नवभारत के फोटो ग्राफर गोपी डे के पुत्र शुभम डे पर कल शाम को पास रहने वाले इस युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। बुरी तरह घायल हुए शुभम डे को सिम्स में भर्ती कर दिया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।
इस हमले का कारण जो बताया जा रहा ओ चौकाने वाला है। यह हमला इसलिए हुआ है कि पीड़ित बच्चे का पिता गोपी डे नवभारत प्रेस में प्रेस फोटोग्राफर है और दिन भर घूम घूम कर अपनी ड्यूटी किया करता है। इसलिए उससे कोरोना का संक्रमण फैलाने की मूर्खता पूर्ण आशंका जताते हुए मोहल्ले के आपराधिक प्रवित्ति के लोगो ने गोपी डे के पुत्र पर प्राण घातक हमला कर दिया। सरकण्डा पुलिस ने सचिन दत्ता, रवि दत्ता, सौरभ दत्ता और चन्दना दत्ता पर धारा 188, 452, 427, 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है। बिलासपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।