Wednesday, September 10, 2025
Homeखेलआज से शुरू होने जा रही है आईपीएल 2020 की जंग, जानिए...

आज से शुरू होने जा रही है आईपीएल 2020 की जंग, जानिए कब-कहां और कैसे देखें LIVE Streaming

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज आज शनिवार यानी 19 सितंबर से होने जा रहा है। इस सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछले साल की उप-विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।

कोरोना महामारी के कारण आईपीएल का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबु धाबी में हो रहा है। आईपीएल के इतिहास में यह तीसरा मौका है जब इस टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन विदेशी जमीन पर हो रहा है। टूर्नामेंट का फाइनल 10 नवम्बर को होगा।

मैच किस समय शुरू होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच पहले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

मैच का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर होगी।

दोनों टीमों को आईपीएल शुरू होने से पहले अपने कुछ खिलाड़ियों के हटने से गहरा झटका लगा है। पिछले वर्ष मुंबई के लिए फाइनल में आखिरी विजयी ओवर डालने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा निजी कारणों से आईपीएल से हट गए थे जबकि चेन्नई के अनुभवी बल्लेबाज और उपकप्तान सुरेश रैना तथा ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी निजी कारणों से आईपीएल से हट गए।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest