Friday, November 22, 2024
Homeस्वास्थ्यकोरोना वाइरस के खिलाफ तैयार हो रही वैक्सीन हो पाएगी कारगर? जानिए...

कोरोना वाइरस के खिलाफ तैयार हो रही वैक्सीन हो पाएगी कारगर? जानिए विश्व स्वास्थ्य संगठन चीफ का जवाब…

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ तैयार हो रही वैक्सीन के बारे में इस बात की कोई गारंटी नही है कि ये कारगर हो पाएगी भी या नही। एक वर्चुअल प्रेस ब्रीफिंग के दौरान डब्ल्यूएचओ के महसाचिव ने कहा, “इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि कौन सी वैक्सीन काम करेगी। जितना ज्यादा लोगों पर यह ट्रायल करेंगे, उसके सुरक्षित और प्रभावी होने की उतनी ही अधिक संभावना रहेगी।”

गुतारेस ने कहा कि महामारी को रोकने के लिए करीब 200 वैक्सीन तैयार हो रही है। उन्होंने कहा, “करीब 200 कोविड-19 वैक्सीन इस समय क्लिनिकल और प्री-क्लिनिकल टेस्टिंग में हैं। वैक्सीन के बनाए जाने का इतिहास हमें यह बताएगा कि कुछ इसमें फेल होंगे तो कुछ पास होंगे।”

इसके साथ ही, गुतारेस ने उन देशों की आलोचना की जो विशेष तौर पर अपने नागरिकों के वास्ते टीके के लिए समझौते कर रहे हैं। गुतारेस ने कहा कि ऐसा प्रयास ‘निरर्थक है। गुतारेस ने कहा, ”हम वैश्विक लोक भलाई के लिए उपचार और चिकित्सा को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। हम इसके लिए प्रयासों का समर्थन कर रहे हैं कि लोगों के लिए टीका उपलब्ध हो और यह सभी जगह किफायती हो। इसके बावजूद कुछ देश विशेष रूप से अपनी आबादी के लिए समझौते कर रहे हैं।”

उन्होंने मंगलवार को शुरू हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ”टीके के लिए ऐसा प्रयास न केवल अनुचित बल्कि निरर्थक भी है। हममें से तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है जब तक सभी सुरक्षित नहीं हैं। इसी तरह, अर्थव्यवस्था किसी महामारी से भागकर नहीं चल सकती।

संयुक्त राष्ट्र महासभा का यह सत्र कोविड-19 महामारी के साये में हो रहा है। वैश्विक संगठन ऑक्सफैम ने चेतावनी दी है कि दुनिया के महज 13 फीसदी लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले धनी देश पहले ही कोविड-19 के आने वाले प्रमुख टीकों की खुराक के आधे (51 फीसदी) से अधिक पर कब्जा कर चुके हैं।

ऑक्सफैम ने कहा कि अमीर देशों, विशेष रूप से अमेरिका का ”मुझे पहले वाला राष्ट्रवादी दृष्टिकोण समन्वय को रोकता है और यह टीके को उन लोगों तक पहुंचने से रोक सकता है या इसे विलंबित कर सकता है जो विकासशील देशों में रहते हैं और सबसे अधिक जोखिम में हैं।

कोविड-19 से अभी तक तीन करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 958,000 से अधिक की मौत हो चुकी है। अमेरिका में अभी तक 67 लाख लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और 200,000 से अधिक की मौत हो चुकी है। गुतारेस ने कहा कि महामारी की शुरुआत से ही संयुक्त राष्ट्र ने एक बड़े बचाव पैकेज को आगे बढाया है जो कि वैश्विक अर्थव्यवस्था का कम से कम 10 प्रतिशत है। उन्होंने देशों का आह्वान किया कि वे इस वैश्विक संकट के समय में एकजुट होकर काम करें।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!