बिलासपुर। महाराजा अग्रसेन जी की परम्परा सेवा व सहयोग का निर्वहन करते हुए, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र अग्रवाल के द्वारा करोना के बढ़ते प्रकोप को देखतें हुए एक समाजिक स्तर पर बैठक लेकर समाज के सभी वर्गो को शामिल करते हुए करोना के रोकथाम हेतु एंव कोविड-19 के मरीज को सहायता के लिए एक कोविड टीम का निर्माण किया गया है।
जिसमें समाज के द्वारा कोविड-19 की जांच कराने की व्यवस्था, कोविड मरीज को होम आइसोलेशन होने पर निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराने की व्यवस्था, न्यूनतम दर पर कोविड मरीज को एंबुलेंस व्यवस्था, आवश्यकता पर निःशुल्क आक्सीजन होम आइसोलेशन मरीज को प्रदान कराने की व्यवस्था की गई है, इसके अतिरिक्त मरीजों व परिजनों को भोजन की पूर्ण व्यवस्था संस्था के द्वारा किया जा रही है।
कुछ दिनो से बिलासपुर क्षेत्र में करोना के मरीजों की संख्या में काफी बढोतरी हो रही है उसे देखतें हुए समाज के द्वारा यह निर्णय लिया गया है यह सभी सुविधाएं समाज के साथ आम जनमानस भी इस सुविधा का लाभ ले सकती है। अग्र समाज के सदस्य व अग्रवाल नवयुवक समिति के सदस्य इस सेवा कार्य मे लगे हुए है।
विशेष जानकारी के लिए
दवाई एवं ऑक्सीजन हेतु
– सुरेंद्र अग्रवाल- 9425220251
– दीपक मोदी-9826517676
– मनीष अग्रवाल- 9993232169
एम्बुलेंस हेतु
-अमित चौधरी-9827878150
-राकेश गोयल-989324600
भोजन हेतु
-संजय मित्तल-9827150171