Friday, November 22, 2024
Homeरेलवेयात्रीगण कृपया ध्यान दें! त्योहारों के मद्देनजर Indian Railways ने यात्रियों को...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! त्योहारों के मद्देनजर Indian Railways ने यात्रियों को दिया ऐसा बड़ा तोहफा…

रेलवे त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी और बरेली-भुज एक्सप्रेस सहित आठ जोड़ी और स्पेशल रेलगाड़ियां शुरू करेगा।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने सोमवार को बताया कि यह सभी रेलगाड़ियां पूरी तरह आरक्षित रेलगाड़ियां हैं। ऐसे में आरक्षित टिकट के बिना यात्रियों को इसमें यात्रा की अनुमति नहीं होगी।

हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी स्पेशल साप्ताहिक (वाया पटना):

रेलगाड़ी संख्या 02305 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल साप्ताहिक दिनांक 20.12.2020 से आगामी सूचना तक प्रत्येक रविवार हावड़ा से दोपहर 02.05 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02306 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी स्पेशल साप्ताहिक दिनांक 25.12.2020 से आगामी सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार नई दिल्ली से सांय 04.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.25 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी रास्ते में बर्धमान, मधुपुर जं., जसीडीह जं., झाझा, पटना जं., पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं. और कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी स्पेशल साप्ताहिक (वाया धनबाद):

रेलगाड़ी संख्या 02301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी साप्ताहिक स्पेशल (वाया धनबाद) दिनांक 20.12.2020, 27.12.2020, 03.01.2021, 10.01.2021, 17.01.2021, 24.01.2021, 31.01.2021 तथा 07.02.2021 को आगामी सूचना तक रद्द रहेगी। वापसी दिशा में 02306 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी साप्ताहिक दिनांक 25.12.2020, 01.01.2021, 08.01.2021, 15.01.2021, 22.01.2021, 29.01.2021 05.02.2021 तथा 12.02.2021 को आगामी सूचना तक रद्द रहेगी।

बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी:

रेलगाड़ी संख्या 04321 बरेली-भुज एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक बरेली से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.30 बजे भुज पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04322 भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 28 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भुज से सांय 05.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.35 बजे बरेली पहुंचेगी।

वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुड़ पिलखुआ, ग़ाज़ियाबाद, दिल्‍ली जं., दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली छावनी, पालम, गुड़गांव, गढ़ी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाड़ी जं.. खैरथल, अलवर, मालखेड़ा, राजगढ़, बांदीकुई जं., दौसा, गेटोर जगतपुरा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर जं., फुलेरा जं., नारैना, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, मारवाड जं., फालना, आबुरोड, पालनपुर ज., दीशा, भिलड़ी, दियोदार, राधानपुर, शांतलपुर, समाखियाली, भचाउ, गांधीधाम, अदीपुर और अंजर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी:

रेलगाड़ी संख्या 04311 बरेली-भुज एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 27 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक बरेली से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.05 बजे भुज पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04312 भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 26.10.2020 से 30.11.2020 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को भुज से दोपहर 02.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.35 बजे बरेली पहुंचेगी।

वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में मीलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुड़ पिलखुआ, ग़ाज़ियाबाद, दिल्‍ली जं., दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली छावनी, पालम, गुड़गांव, गढ़ी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाड़ी जं., खैरथल, अलवर, मालखेड़ा, राजगढ़, बांदीकुई जं., दौसा, गाँधीनगर जयपुर, जयपुर जं., फुलेरा जं., नारैना, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड जं., फालना, आबुरोड, पालनपुर ज0, महेशाणा, अम्बली रोड, वीरमगांव जं., धरंगधरा, हालवाड, समाखियाली, भचाउ, गांधीधाम, अदीपुर और अंजर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!