Friday, May 9, 2025
Homeदेश1 दिसंबर से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब और जिंदगी...

1 दिसंबर से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब और जिंदगी पर पड़ेगा इसका सीधा असर, जानिए…

कोरोना संकट के बीच 1 दिसंबर से देशभर में कई बदलाव होने जा रहे हैं। इनका सीधा असर आपकी जेब और जिंदगी पर पड़ेगा। 1 दिसंबर से रसोई गैस के सिलेंडर से लेकर RTGS के नियम में बदलाव होने वाला है। तो आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में-

सातों दिन 24 घंटे ले सकेंगे RTGS का फायदा

दिसंबर में रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के नियम बदलने वाले हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने RTGS को 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध कराने का फैसला हाल में लिया था। जो इसी दिसंबर 2020 से लागू होने वाला है। ऐसे में अब आप 24*7 दिन इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। RTGS वर्तमान में बैंकों के सभी कार्यदिवसों पर (दूसरे औैर चौथे शनिवार काे छाेड़कर) सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है। NEFT दिसंबर 2019 से 24 घंटे काम कर रही है।

1 दिसंबर से चलेंगी नई ट्रेनें

रेलवे अब फिर से धीरे-धीरे ट्रेन शुरू कर रहा है। अब 1 दिसंबर से भी कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है। इनमें झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल शामिल हैं। दोनों ट्रेनों को सामान्य श्रेणी के तहत चलाया जा रहा है। 01077/78 पुणे-जम्मूतवी पुणे झेलम स्पेशल और 02137/38 मुम्बई फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल रोजाना चलेगी।

बीमा के प्रीमियम में कर सकेंगे बदलाव

कई बार लोग अपनी बीमा पॉलिसी की किस्त नहीं भर पाते हैं और उनकी पॉलिसी खत्म होती है। इससे उनका जमा किया हुआ पैसा भी डूब जाता है। लेकिन अब नई व्यवस्था के अनुसार, अब 5 सालों के बाद बीमाधारक प्रीमियम की राशि को 50% तक घटा सकता है। यानी वह आधी किस्त के साथ ही पॉलिसी जारी रख सकता है।

PNB ने ATM से पैसा निकालने के नियमों में किया बदलाव

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 1 दिसंबर से PNB 2.0 वन टाइम पासवर्ड (OTP) बेस्ड कैश विद्ड्रोल सुविधा लागू करने जा रहा है। PNB 1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच PNB 2.0 ATM से एक बार में 10000 रुपए से ज्यादा की कैश निकासी अब OTP बेस्ड होगी। यानी इन नाइट आवर्स में 10 हजार रुपए से ज्यादा का अमाउंट निकालने के लिए PNB ग्राहकों को OTP की जरूरत होगी। ये OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।

1 दिसंबर से बदल जाएंगी रसोई गैस की कीमतें

बता दें देश की सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं। कीमतों में इजाफा भी हो सकता है और राहत भी मिल सकती है। ऐसे में 1 दिसंबर को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। नवंबर में ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!