बिलासपुर। पुलिस ने उसलापुर और सकरी के बीच सती श्री ज्वेलर्स में गोलीकांड और लूट की कोशिश के मामले को सुलझा लिया है। आरोपियों का सुराग बैग ने दिया, जिसके जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने शनिवार दोपहर बिलासा गुड़ी में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मामले में 3 लोगों को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपी बिलासपुर से पकड़े गए हैं।
उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को घटना के बाद घेराबंदी कर आरोपियों की सतत निगरानी की जा रही थी और 8 टीमें दिन रात लगी हुई थी। करीब 700 संदेहियों से पूछताछ और करीब 200 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गए। महत्वपूर्ण सुराग आरोपियों से छूटे हुए बैग से मिला और जिसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही। एसपी ने बताया कि इस मामले में 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जिनमें दिनेश बांधेकर उर्फ बीनू पिता रूप महाजन 40 साल निवासी तालापारा बिलासपुर, राजू साव पिता कृष्णा कसेर उम्र 39 साल निवासी मरार गली मगरपारा बिलासपुर, मोहम्मद अजहर अंसारी उम्र 39 साल निवासी पुराना कब्रिस्तान करबला चौक थाना पतरातु जिला रामगढ़ झारखंड ,जितेंद्र शर्मा उर्फ छोटू ठाकुर उम्र 24 साल निवासी ग्राम हेहल थाना पतरातु जिला रामगढ़ झारखंड और मोहम्मद नजीर अंसारी उम्र 22 साल निवासी रामगढ़ थाना नैसारा झारखंड शामिल है इस मामले में अभी पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।