Tuesday, November 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: चुराई हुई वर्दी से बना फर्जी हवलदार, सरपंच और बदमाशों की सूची लेकर करने...

छत्तीसगढ़: चुराई हुई वर्दी से बना फर्जी हवलदार, सरपंच और बदमाशों की सूची लेकर करने लगा वसूली…

बेमेतरा जिले की पुलिस ने एक फर्जी हवलदार को गिरफ्तार किया है। शातिर ने पहले अपने हेड कांस्टेबल जीजा की वर्दी चुराई। इसके बाद नकली हवलदार बनकर आसपास के गांव के सरपंचों से मिला। ठग ने सरपंचों से गांव के बदमाशों की जानकारी मांगी और फिर उनसे वसूली करने लगा। पुलिस की वर्दी में होने की वजह से सरपंचों को भी हवलदार के फर्जी होने की जानकारी नहीं हुई। एक पीड़ित ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई तब इस नकली हवलदार की पोल खुली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

नवागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नागधा निवासी कमर कुर्रे अपने हेड कांस्टेबल जीजा शिव कुमार बंजारे की वर्दी चुराकर नकली हवलदार बनकर ठगी कर रहा था। आरोपी कमर कुर्रे का जीजा खम्हरिया थाने में पदस्थ हैं। आरोपी ने उनके घर जाकर वर्दी चुराई। इसके बाद आसपास के गांव में घूम-घूमकर वसूली करने लगा। आरोपी कमर कुर्रे के पास से अलग-अलग ग्राम पंचायतों के सरपंचों द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के नामों की सूची भी मिली है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो चोरी की बाइक भी बरामद की है, जिसे उसने बेमेतरा व रायपुर से चुराया था। इस मामले में नवागढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी, चोरी व धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

सरपंचों से निकलवाई बदमाशों की लिस्ट

आरोपी कमर कुर्रे नकली हवलदार बनकर पहले सरपंचों से मिलता था और उनसे गांव के अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के नामों की सूची मांगता था। सरपंच भी पुलिस के धोखे में नाम लिखकर देते और उसमें अपनी सील मोहर लगाकर भी देते थे। इसका फायदा उठाकर वह बदमाशों से वसूली करने लगा। सील मोहर लगी सूची देखकर बदमाश भी नकली हवलदार को असली समझने लगे। यह सिलसिला कई दिन तक चलता रहा। बार-बार की वसूली से तंग एक पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत कर दी। शिकायत के बाद नवागढ़ पुलिस ने आरोपी कमर कुर्रे को गिरफ्तार किया तब पूरा फर्जीवाड़ा सामने आया।

यह भी पढ़े…बिलासपुर: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात…दिया जांच में सहयोग का अस्वासन…

spot_img

AD

spot_img

ad

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest