Tuesday, November 4, 2025
Homeपुलिसबिलासपुर: यातायात पुलिस एवं रोटरी क्लब का जन जागरूकता अभियान...लोगों को किया...

बिलासपुर: यातायात पुलिस एवं रोटरी क्लब का जन जागरूकता अभियान…लोगों को किया जागरूक…

बिलासपुर। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा यातायात पुलिस को रॉयल रोटरी इंटरनेशनल रॉयल बिलासपुर के साथ यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, बिलासपुर के व्यस्ततम चौक में किए जाने निर्देशित किया गया। इस संबंध में उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि रॉयल रोटरी इंटरनेशनल की टीम के सदस्यों के साथ मिलकर एक जन जागरूकता अभियान श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित मैग्नेटो मॉल के सामने रखा गया।

इस दौरान पी.एस. सिस्टम की सहायता से वाहन चालकों एवं उपस्थित लोगों को मनोरंजन ढंग से यातायात के नियमों की जानकारी आरक्षक सैयद जावेद अली एवं शैलेंद्र सिंह द्वारा ट्रैफिक पैरोडी सॉन्ग, देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई। साथ ही रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा शिक्षाप्रद कटआउट एवं होर्डिंग द्वारा लोगों को जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा उपस्थित होकर लोगों को “सुरक्षित ढंग से वाहन चलाने, दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु सारगर्भित नियमों की जानकारी दी गई” उन्होंने रॉयल रोटरी इंटरनेशनल रॉयल की टीम एवं यातायात पुलिस के जन जागरूकता अभियान की प्रशंसा करते हुए ऐसे कार्य कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किए जाने की बात कही।

आज के इस जन जागरूकता कार्यक्रम में यातायात नियमों की जानकारी उपनिरीक्षक उमाशंकर पांडे, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू यातायात पुलिस द्वारा दी गई। आज के इस जन जागरूकता अभियान में रोटरी इंटरनेशनल डिस्टिक के नामित प्रांतपाल, अखिल मिश्रा, इस कार्यक्रम में अतिथि के रुप में उपस्थित हुए, साथ ही सदस्य आशीष सुराना, सुनील कुमार, राकेश मुकेश साहू ,भास्कर नायडू, विवेक भाई , बलजीत सिंह, विपुल गोलछा, राहुल शर्मा , मनीष अग्रवाल ,प्रदीप पूरी, सतविंदर सिंह अरोड़ा शामिल हुए।

spot_img

AD

spot_img

ad

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest