रायपुर। निलंबित आइपीएस जीपी सिंह (GP singh) जेल से रिहा हो गए है। उनके रिहाई आर्डर लेकर पुलिस के साथ वकीलों की टीम जेल पहुंची थी। आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह के आरोप में पिछले 4 महीनों से जेल में बंद थे।
जीपी सिंह की बेल की प्रमुख शर्तें:-
1) 50 हजार का मुचलका
2) मीडिया से दूरी
3) अपनी संपत्ति को बिना कोर्ट आर्डर के सेल और बंधक नही बना सकते
4) राज्य से बाहर रहेंगे
5) जांच एजेंसी के साथ सहयोग करने के लिए हर नोटिस पर एजेंसी आफिस जायेंगे
6) ट्रायल कोर्ट की हर पेशी पर उपस्थित रहना होगा अनिवार्य
7) केस के गवाहों से मुलाकात नही करेंगे
8) हेडक्वाटर रायपुर है तो रायपुर में रहेंगे नही तो रायपुर से बाहर रहेंगे