Wednesday, September 10, 2025
Homeखेलऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स का निधन, क्रिकेट जगत में...

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर…

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. 46 साल के एंड्रयू साइमंड्स का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. उनके निधन की खबर जैसे ही सामने आई सभी दंग रह गए. क्वींसलैंड पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि एंड्रयू साइमंड्स एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर गाड़ी चला रहे थे, जब उसकी कार सड़क से हट गई और लुढ़क गई. साइमंड्स कार में अकेले व्यक्ति थे. हादसे के बाद एंड्रयू साइमंड्स को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन सारा प्रयास असफल रहा.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि शहर से लगभग 50 किलोमीटर वेस्ट के हर्वे रेंज में रात करीब 10:30 बजे एक हादसा हुआ था. एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई. कार में एंड्रयू साइमंड्स सवार थे.

एंड्रयू साइमंड्स के निधन पर आईसीसी ने शोक व्यक्त किया. आईसीसी ने ट्वीट कर कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर के निधन की दुखद खबर और हमारी उनके दोस्तों और परिवार के प्रति संवेदना.

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest