Sunday, December 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में राज्य पुलिस सेवा के 44 अफसरों का तबादला, PTS के...

छत्तीसगढ़ में राज्य पुलिस सेवा के 44 अफसरों का तबादला, PTS के 2 SP बदले, मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाई गई…

छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य पुलिस सेवा के 44 अफसरों का तबादला कर दिया है, जिसमें माना और मैनपाट पुलिस ट्रेनिंग के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। पीटीएस-पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मैनपाट के एसपी रवि कुमार कुर्रे को आईजी सरगुजा के कार्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनाती दी गई है। वहीं पीटीएस माना की एसपी रहीं राजश्री मिश्रा को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 13वीं बटालियन का उप सेनानी बनाकर कोरबा भेजा जा रहा है। महानदी भवन मंत्रालय के गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी किया गया है।

आदेश के मुताबिक रवि कुमार कुर्रे एसपी पीटीएस मैनपाट सरगुजा से सहायक महानिरीक्षक, आईजी रेंज कार्यालय सरगुजा, राजश्री मिश्रा एसपी पीटीएस माना रायपुर से उप सेनानी 13वीं वाहिनी छसबल कोरबा, एमआर मंडावी एएसपी प्रोटोकाल रायपुर से एएसपी एपीटीएस जगदलपुर, मो. इरफान उल रहीम खान एएसपी पीटीएस राजनांदगांव से एएसपी पीटीएस माना रायपुर, जयंत वैष्णव एएसपी पीएचक्यू रायपुर से एएसपी नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी, सचिंद्र कुमार चौबे एएसपी ऑपरेशन सुकमा से एएसपी पीटीएस बोरगांव कोंडागांव, राजकुमार मिंज एएसपी नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी से एएसपी पीटीएस मैनपाट सरगुजा, गजेंद्र सिंह ठाकुर एएसपी राजनांदगांव से एएसपी पीटीएस राजनांदगांव, रमा पटेल एएसपी पीएचक्यू से उप सेनानी 4थी वाहिनी छसबल माना रायपुर, उनेजा खातून उप सेनानी 4थी वाहिनी छसबल माना रायपुर से एएसपी पीएचक्यू रायपुर किया गया है।

 राजेंद्र बिलासपुर शहर, मेधा धमतरी के एएसपी

ओमप्रकाश शर्मा एएसपी जगदलपुर से जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा के साथ एएसपी एटीएस पीएचक्यू का अतिरिक्त प्रभार, नीरज चंद्राकर एएसपी नारायणपुर से उप सेनानी 19वीं वाहिनी छसबल बस्तर, मेधा टेंभुरकर एएसपी महासमुंद से एएसपी धमतरी, नेहा पांडेय एएसपी आईजी कार्यालय दुर्ग से एएसपी डोंगरगढ़, सुखनंदन राठौर एएसपी एटीएस पीएचक्यू से एएसपी रायपुर शहर, खोमन सिन्हा उप सेनानी 16वीं वाहिनी छसबल नारायणपुर से एएसपी अंतागढ़, जयप्रकाश बढ़ई एएसपी डोंगरगढ़ से एएसपी ट्रैफिक रायपुर, राजेंद्र जायसवाल एएसपी दंतेवाड़ा से एएसपी बिलासपुर शहर, रोहित झा एएसपी बिलासपुर ग्रामीण से एएसपी कोरिया, उमेश कश्यप एएसपी बिलासपुर शहर से एएसपी जशपुर, मधुलिका सिंह एएसपी कोरिया से एएसपी सूरजपुर, हरीश राठौर एएसपी सूरजपुर से एएसपी बालोद, राहुल देव शर्मा एएसपी कोंडागांव से एएसपी बिलासपुर ग्रामीण, निवेदिता पाल एएसपी धमतरी से एएसपी जगदलपुर, आकाश राव एएसपी पश्चिम रायपुर से एएसपी महासमुंद, प्रतिभा तिवारी एएसपी जशपुर से एएसपी मुंगेली बनाए गए हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!