बिलासपुर। महापौर शहर का प्रथम नागरिक होता है इस नाते किसी भी कार्यक्रम में उन्हें सबसे पहले मंच पर बुलाया जाना चाहिए। देश के सर्वोच्च पद पर बैठे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के आगमन पर भी उनके स्वागत करने का पहला अधिकार मेयर का होता है लेकिन इस से उलट राज्योत्सव जैसे कार्यक्रम में मंच पर महापौर राम शरण यादव को सबसे पहले बुलाया जाना चाहिए था मगर कार्यक्रम संचालन करने वाले ने और भी अनेक कई लोगों को मंच पर बुलाने के बाद जब आम लोगों के समान बैठे रामशरण यादव को बुलाने की बारी आई तो महापौर गुस्सा गए, जिन्हें शांत करने और मंच पर बुलाने के लिए पहुंचे लोगों को खूब खरी-खोटी सुनाई और कार्यक्रम छोड़कर जाने लगे, लेकिन किसी तरह उन्हें शांत कर मंच पर लाया गया। इस पूरे घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
देखें वीडियो…