बिलासपुर। तिफरा ओवरब्रीज के पास मौजूद शोरूम में जमकर हंगामा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर जिले की पासिंग की गाड़ी को सर्विस शोरूम के अधिकारियों द्वारा गाड़ी की सर्वसिंग नही मिलने से नाराज एक युवक ने अपनी खुद की स्कूटी में पेट्रोल डाल कर आग लगा दी।
आग लगने की वजह से गाड़ी धु धु होकर पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। वही अचानक हुई इस घटना से आसपास हड़कम्प मच गया है। वही इस पूरे मामले में एक बार फिर ग्राहक गाड़ी शोरुम की अनदेखी से काफी नाराज था जिसके बाद इसने फैसला लेते हुए अपनी स्कूटी गाड़ी को हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक युवक तीन साल पहले जांजगीर के शोरूम से नया होंडा की एक्टिवा गाड़ी लिया, कुछ दिनों बाद से ही गाड़ी के इंजन में कुछ खराबी आ गई फिर एजेंसी का चक्कर लगाने और बनवाने से परेशान युवक की माने तो नई गाड़ी के कीमत से ज्यादा खर्च चुका था, खर्च से दुखी होकर अपनी ही गाड़ी को होंडा शोरूम के सामने आग लगा कर चला गया।