मानसून के एक्टिव होते ही हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश और लैंडस्लाइड ने भारी तबाही मचाई है। भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद हो गया है। वहीं, ब्यास नदी में पानी का लेवल बढ़ने से एटीएम बूथ और दुकानें बह गई है।
जगह-जगह लैंडस्लाइड से 250 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई और कई घरों, दुकानों व गौशालाओं को भी नुकसान हुआ है। तो वहीं, मूसलाधार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर है। नदी-नाले उफान पर होने की वजह से पंडोह बाजार पानी में डूब गया है तो वहीं, कई गाड़ियां पानी के तेज वहाव में बह गई।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारी बारिश-भूस्खलन और जलभराव के कारण शिमला-कालका हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही भी आज बंद कर दी गई है। एचपी ट्रैफिक-पर्यटक और रेलवे पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी बारिश के कारण ट्रैक पर पेड़ गिर गए है।
तो वहीं, पुलिस ने कल स्पीति से मनाली जा रहे 30 कॉलेज छात्रों के एक समूह को रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बचाया है, जो अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण ग्रम्फू से छोटा धर्रा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंस गए थे। बता दें कि मंडी-पंडोह नेशनल हाईवे पर छह मील के पास लैंडस्लाइड होने से सड़क बंद हो गई।
कुल्लू में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण ब्यास नहीं का जलस्तर बढ़ गया है। जल स्तर बढ़ने से चंडीगढ़ मनाली हाईवे की एक लेन ब्यास नदी में बह गई। वहीं, दो दुकानें और एसबीआई का एटीएम बूथ ब्यास नदी में बह गया। इतना ही नहीं, मनाली में अटल टनल से कुछ दूरी पर तेलिन नाले में बाढ़ आने से लेह मनाली हाईवे बंद हो गया है।
इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने लाहुल और स्पीति जिले में बाढ़ और हिमस्खलन के साथ-साथ 7 जिलों में रेड अलर्ट और 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि लाहुल और स्पीति जिले में लगातार और भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ और हिमस्खलन की काफी संभावना है।
इतना ही नहीं, भारतीय मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए राज्य के सात जिलों के लिए रेड अलर्ट और तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। शनिवार दोपहर को जारी ताजा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिले के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है।
वहीं, शिमला, सोलन, सिरमौर व लाहौल-स्पीति के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। आईएमडी ने राज्य में अचानक बाढ़, भूस्खलन और पत्थर गिरने के लिए भी अलर्ट जारी किया है। तो वहीं, भारी बारिश के बाद मानपुरा और नालागढ़ को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 105 पर सिद्धार्थ फैक्ट्री के पास खेरा जिले में एक पेड़ गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गई।