Saturday, April 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर डॉ संतोष देवांगन ने भू-अभिलेख संयुक्त आयुक्त...

राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर डॉ संतोष देवांगन ने भू-अभिलेख संयुक्त आयुक्त का पदभार संभाला…जानिए इससे पहले क्या-क्या जिम्मेदारियां निभाईं

बिलासपुर। राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा 2000 बैच के अपर कलेक्टर डॉ संतोष कुमार देवांगन को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें भू-अभिलेख विभाग का संयुक्त आयुक्त बनाया गया है। उन्होंने गुरुवार को कार्यालय आयुक्त भू-अभिलेख इंद्रावती भवन अटल नगर नवा रायपुर में संयुक्त आयुक्त के रूप में पदभार संभाल लिया है।

आयुक्त भू अभिलेख का पदभार संभालने से पहले वे हाईकोर्ट के एजी कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी जैसे महत्वपूर्ण पद का दायित्व निभा रहे थे। जमीन के मामले में अच्छी समझ रखने पर अब सरकार ने उन्हें भू-अभिलेख विभाग की नई जिम्मेदारी सौंपी है।

राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर श्री देवांगन के कार्यकाल पर नजर डालें तो पता चलता है कि श्री देवांगन महासमुंद, रायगढ़, जशपुर, बिलासपुर, बस्तर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, कोंडागांव, नारायणपुर जिले में अपर कलेक्टर रह चुके हैं।सारागांव, धरमजयगढ़, पत्थलगांव, बगीचा, बिलासपुर और जशपुर में एसडीएम रहे।

उन्होंने महासमुंद, रायगढ़, बिलासपुर, बस्तर, बलौदाबाजार जिले में प्रोटोकाल अफसर के रूप में उन्हें अपनी अलग पहचान बनाई है। रायगढ़, बिलासपुर, बस्तर और बलौदाबाजार जिले में फाइनेंस आफिसर और कोंडागांव व नारायणपुर में एसडीएम रहे हैं। रायगढ़, कोंडागांव व नारायणपुर में जिला पंचायत सीईओ रहते हुए श्री देवांगन ने कई गांवों की तस्वीर बदल दी।

उनके इस कार्यकाल को वहां के ग्रामीण अब तक याद करते हैं। वे रायपुर हेड आफिसर में डिप्टी सीईओ इलेक्शन (जनरल) रह चुके हैं। उन्हें चुनाव कराने का भी अच्छा-खासा अनुभव है। इसी के चलते उन्हें स्टेट इलेक्शन कमीशन (लोकल) रायपुर हेड आफिस में डिप्टी सेक्रेटरी का दायित्व में मिला था। वर्तमान में उनका सुपर टाइम पे स्केल 16 है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!