Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG: पति की मौत के बाद पत्नी गायब, बेटा ने कहा पिता...

CG: पति की मौत के बाद पत्नी गायब, बेटा ने कहा पिता की चिता में अग्नि स्नान कर सती हो गई मां! 24 घंटे बाद भी रहस्य बरकरार, पुलिस जांच में जुटी…

रायगढ़। लगभग सौ साल पहले सती होने की कहानी आपने सुनी होगी लेकिन ये कहानी 21 सदी यानी हाईटेक लाइफ स्टाइल से जिंदगी जी रहे जमाने में सुनकर आपको आश्चर्य जरूर होगा। रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिटकाकानी में एक महिला के सती होने की कथित जानकारी सामने आई है, जो इस सदी में सुनकर हैरानी का कारण बन गई है। आईए जानते हैं पूरा क्या है पूरा मामला…

मिल रही जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित रायगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम चिटकाकानी निवासी जयदेव गुप्ता (59) का कैंसर के कारण निधन हो गया था। बीते रविवार शाम 5 बजे उनका दाह संस्कार करने के बाद परिजन घर लौट आए। फिर रात में आगे की मृतक संस्कार के लिए बातचीत करने लगे। इसी दौरान रात करीब 10 से 11 बजे मृतक की पत्नी गुलापी गुप्ता कहीं नजर नहीं आईं तो परेशान परिजन उसे ढूंढ़ने लगे।

सती होने की आशंका
काफी देर तक ढूंढने के बाद गुलापी गुप्ता के नहीं मिलने पर परिजन परेशान हो गए और उसे खोजते हुए श्मशान घाट पहुंचे जहां गुलापी गुप्ता के कपड़े, चप्पल और चश्मा पति की चिता के पास देखते ही परिजनों में हलचल मच गई और उनके द्वारा सती होने की आशंका जताई जाने लगी। मृतक के बेटे सुशील गुप्ता का कहना है कि “उनकी मां ने पिताजी की चिता पर जलकर अपनी जान दे दी।” गांव के लोगों का कहना है कि देर शाम कुछ लोगों ने चिता को काफी तेज जलते हुए देखा था। ऐसे में इस बात की संभावना है कि गुलापी ने पति की चिता में कूद कर आत्महत्या कर ली होगी।

पुलिस की कार्यवाही
परिजनों की सूचना पर पुलिस रात को मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव का कहना है कि आज के इस दौर में यह संभव नहीं है, किंतु संदेह के आधार पर शवदाह स्थल से राख और हड्डियों के अवशेष को इकट्ठा कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

पुलिस की कार्यवाही
परिजनों की सूचना पर पुलिस रात को मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव का कहना है कि आज के इस दौर में यह संभव नहीं है, किंतु संदेह के आधार पर शवदाह स्थल से राख और हड्डियों के अवशेष को इकट्ठा कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

श्मशान घाट के बगल में एक तालाब है, जिससे महिला के उसमें डूब कर आत्महत्या करने की संभावना भी जताई जा रही है। इस कारण तालाब में सर्चिंग कराने की बात कही जा रही है। बहरहाल 24 घंटे बीत जाने के बाद भी रहस्य बरकरार है। गुलापी गुप्ता के गायब होने के घटना ने पुलिस के माथे पर भी बल ला दिया है। फिलहाल सती होने की बात पर संदेह जताया जा रहा है और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारी भी इसमें शामिल हो चुके हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!