Friday, April 18, 2025
Homeस्वास्थ्यछत्तीसगढ़: रामकृष्ण केयर हॉरिपिटल को 250+ रोबोटिक सर्जरीज करने की मिली गौरवशाली...

छत्तीसगढ़: रामकृष्ण केयर हॉरिपिटल को 250+ रोबोटिक सर्जरीज करने की मिली गौरवशाली उपलब्धि…

बिलासपुर-रायपुर। रामकृष्ण केयर हॉरिपटल की प्रतिष्ठा, विश्वरतरीय चिकित्साव सर्जरी की अत्याधुमिक सुविधाओं के लिये पूरे मध्यभारत में फैली हुई है। हृदय रोग, किडनी, लिवर, मस्तिष्क संबंधी जटिल से जटिल रोगों के मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज. यहाँ विशेषज्ञ चिकित्सकों व कुशल अनुभवी स्टाफ के द्वारा होता है।

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मेडिकल व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे जो 30 वर्षों से अधिक अनुभवी व कुशल सर्जन के रूप मे प्रतिष्ठित हैं रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल को, अपने परिश्रम व प्रयासों से श्रेष्ठ हॉस्पिटल का दर्जा प्राप्त करने में समर्पित ढंग से जुटे रहते हैं। इसी दिशा में उनके द्वारा छत्तीसगढ़ के सर्वप्रथम रोबोटिक सर्जरी मशीन की स्थापना रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में की गई। रोबोटिक सर्जरी के अनेक फायदे हैं जिनें सर्जरी  में विशेषज्ञ चिकित्सक का पूर्ण नियंत्रण, छोटा, चीरा, कोई रिस्क नहीं, कम ब्लीडिंग किफायती और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ शामिल है।

इनके ही मरीजों को सबसे बड़ा फायदा यह भी मिलता है कि कुछ समय पहले तक, साथ उन्हें इस तरह के इलाजव सर्जरी के लिये महानगरों के बड़े हॉस्पिटल में जाना होता था, जिसमें समय एवं अन्य तरह की परेशानी उठानी पड़ती थी। अब रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में स्थापित द विन्सी-4 जनरेशन नामक अत्याधुनिक रोबोटिक से इस प्रकार की सर्जरी यहाँ संभव हो चुका है।

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में अनुभवी व कुशल सर्जन्स की टीम सदैव उपलब रहती है जिनमें डॉ.संदीप दवे एवं अन्य लेप्रोस्कोपिक सर्जन्स डॉ. जव्वाद नकथी डॉ, सिद्धार्थ तामस्कर एवं डॉ. विक्रम शर्मा आदि शामिल है। मध्यभारत कीइरा अनुभवी व कुशल रोबोटिक एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन्स की टीम द्वारा अब तक 250 से अधिक, रोबोटिक सर्जरी सफलतापूर्वक की जा चुकी है, जो एक गीरराली उप्लथि है।

 पेट की सभी प्रकार की सर्जरी- जैसे- पेट संबंधी Panereatic cancer, benign pancreatic lesions, liver tumors (benign and malignant), gallbladder cancer, severe gastroesophagal reflux disease, (GERD), obesity (gastric bypass, bariatric surgery, gastric banding), gastrointestinal/rectal conditions, hernias (paraesophageal, ventral hiatal or ineisional)

छोटी एवं बडी आंतो के कैंसर की सर्जरी, प्रोस्टेट सर्जरी, बेरियाट्रिक मोटापे की सर्जरी, बच्चेदानी के कैंसर की सर्जरी थोरेसिक (छाती एवं फेफड़ा) की सर्जरी की जाती है। रोबोटिक सर्जरी से मरीजों को होने वाले फायदों मे कम समय का हॉस्पीटलाइजेशन, कम दर्द व कम असहजता, घाव के कम निशान, संक्रमण का न्यूनतम खतरा, कम रक्तस्त्राव के साथ छोटा चीरा और जल्दी रिकवरी सम्मिलित है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!