Thursday, November 21, 2024
Homeक्राइमबिलासपुर: अफगानिस्तान से भागकर आए अफगान शरणार्थियों का खौफनाक प्रयास: पुलिस को...

बिलासपुर: अफगानिस्तान से भागकर आए अफगान शरणार्थियों का खौफनाक प्रयास: पुलिस को कुचलने की कोशिश, तीन गिरफ्तार…

छत्तीसगढ़, बिलासपुर में रतनपुर पुलिस ने हाल ही में अफगानिस्तान से भागकर आए तीन शरणार्थियों को गिरफ्तार किया, जिन पर पुलिसकर्मियों को कार से कुचलने की कोशिश का गंभीर आरोप लगा है। यह घटना तब सामने आई जब ये तीनों संदिग्ध लोग पेंड्रा से रतनपुर की ओर जा रहे थे। पुलिस की टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन इन लोगों ने कार को स्टॉपर्स से टकराते हुए भागने की कोशिश की, जिससे मौके पर तैनात पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।

रतनपुर थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के अनुसार, पेंड्रा की ओर से तीन विदेशी नागरिकों के आने की सूचना पर पुलिस ने इलाके में सघन चेकिंग शुरू की थी। इस दौरान एक संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन कार के ड्राइवर ने रुकने के बजाय कार को स्टॉपर से टकराते हुए पुलिसकर्मियों की जान को खतरे में डालते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत पीछा किया और आखिरकार उन्हें पकड़ने में सफल रही।

शरणार्थी होने का खुलासा

पुलिस द्वारा रोके जाने पर कार में तीन अफगानी नागरिक पाए गए, जिनकी पहचान वैसुद्दीन, फयाजुद्दीन और एक महिला समद्रोवा नजीरा के रूप में हुई। प्राथमिक जांच में पता चला कि ये तीनों अफगान शरणार्थी हैं और भारत के राजधानी दिल्ली में रह रहे थे। दस्तावेज़ों की जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि ये लोग देश में ड्रायफ्रूट का व्यापार कर अपनी जीविका कमा रहे थे।

जानलेवा हमले का मामला दर्ज

पुलिस ने तीनों शरणार्थियों पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी भेज दी गई है। पुलिस ने बताया कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वे बिलासपुर क्यों आए थे और भागने की कोशिश के पीछे उनका मकसद क्या था।

दिल्ली में रहकर व्यापार

प्राथमिक पूछताछ में यह सामने आया है कि ये तीनों शरणार्थी दिल्ली में रहकर ड्रायफ्रूट का व्यापार करते थे और देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर माल बेचते थे। हाल ही में वे बिलासपुर में हो रहे स्वदेशी मेले में व्यापार करने की योजना बना रहे थे। हालांकि, पुलिस की सर्तकता के कारण उनकी संदिग्ध गतिविधियों को समय रहते ही रोक दिया गया।

मामले की जांच जारी

फिलहाल, पुलिस तीनों अफगानी नागरिकों से पूछताछ कर रही है और उनके बयानों की सत्यता की जांच की जा रही है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं इनके तार किसी अवैध गतिविधि से जुड़े तो नहीं हैं। इनके खिलाफ कानूनन कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जल्द ही इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा के प्रति चिंताओं को बढ़ा दिया है, और पुलिस अब और भी अधिक सतर्कता के साथ चेकिंग कर रही है ताकि ऐसे किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!