बिलासपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के पूर्व जिला अध्यक्ष अमितेश राय के नेतृत्व में PG कक्षाओं के नियमित छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को मुख्य परीक्षा की तिथियों में बदलाव की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। छात्रों का कहना था कि जो परीक्षा तिथि विश्वविद्यालय द्वारा तय की गई है, उसी दिन UGC NET की परीक्षा भी आयोजित हो रही है। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान छात्रों को पर्याप्त गैप नहीं दिया गया था, जिससे उन्हें तैयारी करने में कठिनाई हो रही थी।
इस ज्ञापन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए परीक्षा नियंत्रक ने मौखिक रूप से परीक्षा की तिथियों को आगे बढ़ाने की घोषणा की और बताया कि सोमवार को इसे विश्वविद्यालय द्वारा लिखित रूप में जारी कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई, और उन्होंने परीक्षा नियंत्रक व विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
यह कदम जिले के समस्त महाविद्यालयों के MA, M.Com, और MSc के नियमित छात्रों के हित में उठाया गया। छात्रों ने विशेष रूप से NSUI के पूर्व जिला अध्यक्ष अमितेश राय और उनकी टीम के प्रति अपना धन्यवाद प्रकट किया, जिनकी तत्परता और प्रयास से यह समस्या हल हुई।
कार्यक्रम में अमितेश राय के साथ पूनम तिवारी, अभिषेक कुर्रे, निखिल राय, विराज रजक, प्रियंका, सुमन, रामेश्वरी, और तनिशा पटेल सहित कई अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर अपनी मांगों को मजबूती से रखा और प्रशासन को छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया।
अमितेश राय ने कहा, “छात्रों के हितों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है। यह जीत सभी छात्रों की एकता और संघर्ष का परिणाम है। आने वाले समय में भी NSUI छात्रों की आवाज को बुलंद करता रहेगा।”
इस घटनाक्रम से यह स्पष्ट है कि जब छात्र संगठित होकर अपनी समस्याओं को सामने रखते हैं, तो प्रशासन को उन पर कार्रवाई करनी ही पड़ती है। इस बदलाव से छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा, जिससे वे बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।