Saturday, August 30, 2025
Homeरेलवेयात्रीगण ध्यान दें मई-जून 2025 में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग में...

यात्रीगण ध्यान दें मई-जून 2025 में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन, जानिए यात्रा से पहले मार्ग और समय की जानकारी…

बिलासपुर, 28 अप्रैल 2025:
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल अंतर्गत सम्बलपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते मई और जून 2025 में कुछ गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

इस अवधि में संबंधित गाड़ियाँ सरला जंक्शन, संबलपुर, संबलपुर सिटी के पारंपरिक मार्ग के बजाय सरला जंक्शन और संबलपुर सिटी के रास्ते संचालित की जाएंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विस्तृत जानकारी साझा की है। संबलपुर और संबलपुर सिटी के बीच लगभग 6 किलोमीटर की दूरी है।

इस परिवर्तन का असर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों पर भी पड़ेगा। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियाँ:

  1. 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनल – भुवनेश्वर एक्सप्रेस
    • दिनांक: 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 मई एवं 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून 2025
    • मार्ग: सरला जंक्शन, संबलपुर सिटी होकर
  2. 12880 भुवनेश्वर – लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
    • दिनांक: 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 मई एवं 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 जून 2025
    • मार्ग: संबलपुर सिटी, सरला जंक्शन होकर
  3. 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनल – पुरी एक्सप्रेस
    • दिनांक: 01, 08, 15, 22, 29 मई एवं 05, 12, 19, 26 जून 2025
  4. 22866 पुरी – लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
    • दिनांक: 06, 13, 20, 29 मई एवं 03, 10, 17, 24 जून 2025
  5. 20471 लालगढ़ – पुरी एक्सप्रेस
    • दिनांक: 04, 11, 18, 25 मई एवं 01, 08, 15, 22, 29 जून 2025
  6. 20472 पुरी – लालगढ़ एक्सप्रेस
    • दिनांक: 07, 14, 21, 28 मई एवं 04, 11, 18, 25 जून 2025
  7. 20813 पुरी – जोधपुर एक्सप्रेस
    • दिनांक: 07, 14, 21, 28 मई एवं 04, 11, 18, 25 जून 2025
  8. 20814 जोधपुर – पुरी एक्सप्रेस
    • दिनांक: 03, 10, 17, 24, 31 मई एवं 07, 14, 21, 28 जून 2025
  9. 20807 विशाखापट्टनम – अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस
    • दिनांक: 02, 03, 06, 09, 10, 13, 16, 17, 20, 23, 24, 27, 30, 31 मई एवं 03, 06, 07, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 24, 27, 28 जून 2025
  10. 20808 अमृतसर – विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस
    • दिनांक: 03, 04, 07, 10, 11, 14, 17, 18, 21, 24, 25, 28, 31 मई एवं 01, 04, 07, 08, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28, 29 जून 2025

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 या वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in अथवा NTES ऐप के माध्यम से गाड़ियों की सही स्थिति और मार्ग परिवर्तन की जानकारी प्राप्त कर लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

रेलवे प्रशासन ने इस परिवर्तन के कारण होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा की है।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest