Friday, May 2, 2025
Homeखेलबिलासपुर में पहली बार सोनकर खटीक प्रीमियर लीग (एसकेपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का...

बिलासपुर में पहली बार सोनकर खटीक प्रीमियर लीग (एसकेपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन, प्रदेश से बाहर की टीमें भी होंगी शामिल…

बिलासपुर। शहर के गांधी चौक स्थित मिनी स्टेडियम में 2 मई से सोनकर खटीक प्रीमियर लीग (एसकेपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जो 10 मई तक चलेगा। यह टूर्नामेंट बिलासपुर में पहली बार इस भव्य स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों की टीमें भी भाग लेंगी।

आयोजन समिति के सदस्य आशीष गोयल और ऋषभ पानीकर ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस टूर्नामेंट में बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, भिलाई और खड़गपुर सहित विभिन्न शहरों से कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में सभी मैच रात्रिकालीन होंगे और टेनिस बॉल से 10-10 ओवर के फॉर्मेट में खेले जाएंगे।

विशेष पुरस्कारों की घोषणा

मैच में खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे, जिसमें सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़, गेंदबाज़, फील्डर और कैच ऑफ द टूर्नामेंट शामिल हैं। इसके साथ ही विजेता टीम को 51,000 रुपए तथा उपविजेता को 31,000 रुपए की नगद राशि के अलावा साइकिल जैसी आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

स्थानीय और बाहरी खिलाड़ियों में उत्साह

एसकेपीएल को लेकर न केवल स्थानीय खिलाड़ियों बल्कि प्रदेश के बाहर से आ रहे खिलाड़ियों में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है। आयोजनकर्ता इस टूर्नामेंट को हर वर्ष आयोजित करने की योजना बना रहे हैं ताकि बिलासपुर को खेल और खासकर क्रिकेट के क्षेत्र में नई पहचान मिल सके।

प्रमुख हस्तियां रहेंगी उपस्थित

हर दिन मैच की शुरुआत किसी विशिष्ट अतिथि द्वारा की जाएगी। आयोजकों ने बताया कि कई प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया है, जिससे आयोजन को और भी भव्य रूप दिया जा सके।

पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के अन्य सदस्य शिवा गोरख, रजत रैना, राहुल गोरख, शांतू कछवाहा, नवीन गोयल और रोहन जायसवाल भी उपस्थित रहे।

बिलासपुर को मिलेगा नया खेल पहचान

आयोजनकर्ताओं का उद्देश्य है कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से बिलासपुर को एक खेल नगरी के रूप में स्थापित किया जाए, जहाँ खेल प्रेमियों को हर वर्ष एक भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट देखने का अवसर मिले। यदि इस पहल को निरंतरता मिली, तो यह आयोजन आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय पहचान भी बना सकता है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!