Friday, May 2, 2025
Homeछत्तीसगढ़डिजिटल क्रांति की ओर एक और कदम: मुख्यमंत्री साय 3 मई को...

डिजिटल क्रांति की ओर एक और कदम: मुख्यमंत्री साय 3 मई को करेंगे घर बैठे रजिस्ट्री सहित 10 नई सुविधाओं का शुभारंभ…

रायपुर, 2 मई: छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की डिजिटल और तकनीकी संरचना को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 3 मई को नवा रायपुर में एक भव्य समारोह के दौरान पंजीयन (रजिस्ट्री) विभाग की 10 नवीन सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे, साथ ही मेसर्स रैक बैंक द्वारा प्रस्तावित अत्याधुनिक एआई डाटा सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे।

नागरिकों के लिए सरल, पारदर्शी और सुरक्षित सेवा
पंजीयन विभाग द्वारा प्रस्तुत की जा रही ये 10 नवाचार आधारित सुविधाएं नागरिकों को घर बैठे सहज, पारदर्शी और सुरक्षित सेवाएं प्रदान करेंगी। इन सुविधाओं में शामिल हैं:

  • आधार आधारित प्रमाणीकरण
  • ऑनलाइन सर्च एवं डाउनलोड की सुविधा
  • कैशलेस भुगतान प्रणाली
  • डिजीलॉकर के माध्यम से दस्तावेजों की सुरक्षा
  • व्हाट्सएप नोटिफिकेशन सेवा
  • घर बैठे रजिस्ट्री की सुविधा
  • डिजी डॉक्यूमेंट प्रबंधन
  • स्वतः नामांतरण प्रणाली

इन सुविधाओं से न केवल प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि आम नागरिकों का समय, श्रम और धन भी बचेगा। यह प्रणाली पूरी तरह पेपरलेस और डिजिटल होगी, जिससे दस्तावेजों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

एआई डाटा सेंटर: राज्य के तकनीकी भविष्य की नींव
मुख्यमंत्री श्री साय जिस एआई डाटा सेंटर का शिलान्यास करेंगे, वह नवा रायपुर के सेक्टर 22 में विशेष आर्थिक क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित किया जाएगा। प्रथम चरण में 5 मेगावॉट क्षमता वाले इस सौर ऊर्जा आधारित डाटा सेंटर को भविष्य में 150 मेगावॉट तक विस्तारित किया जाएगा। लगभग 1000 करोड़ रुपये के निवेश से बनने वाली इस परियोजना से 500 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

यह डाटा सेंटर राज्य की औद्योगिक नीति 2024-30 के अंतर्गत एक एंकर यूनिट के रूप में कार्य करेगा, जिससे छत्तीसगढ़ में आईटी, आईटीईएस, इलेक्ट्रॉनिक्स और डेटा सेवाओं के क्षेत्र में एक नया इको-सिस्टम विकसित होगा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!